आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
जौनपुर। नगर क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को चौपट करने , यातायात नियमों को तोड़ने वाले तथा अपराधियों पर कड़ी नजर रखने के लिए पुलिस ने प्रमुख स्थानों पर हाईटेक सीसीटीवी कैमरा लगा दिया है। समाजसेवी ज्ञानप्रकाश सिंह के सहयोग से लगाये गए सीसीटीवी का उदघाटन एडीजी जोन ने किया ।
अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी पीयूष मोर्डिया व पुलिस अधीक्षक जौनपुर डा0 अजय पाल शर्मा के द्वारा शहर क्षेत्र में 10 प्रमुख चौराहों व तिराहों ( 1.वाजीदपुर, 2. पचहटिया तिराहा,3. नईगंज तिराहा, 4. कलिचाबाद तिराहा, 5. सद्भभावना तिराहा, 6. सुतरहट्टी तिराहा, 7. सिविल लाइन, 8. कचगाँव तिराहा, 9. अशोक टाकीज तिराहा, 10. कोतवाली तिराहा ) पर स्थापित सी0सी0टी0बी0 कैमरो के लिये स्थापित 01 सर्वर/वर्कस्टेशन नियंक्षण कक्ष यातायात पुलिस लाइन का लोकार्पण किया गया । साथ ही वाजीदपुर तिराहे पर नव निर्मित यातायात नियंत्रण पुलिस बुथ का भी लोकार्पण किया गया ।
इस मौके पर एडीजी पीयूष मोर्डिया ने बताया कि जिले के कप्तान डॉ अजयपाल शर्मा ने समाज सेवी ज्ञानप्रकाश के सहयोग से नगर के प्रमुख स्थानों पर हाईटेक कैमरे लगवाया है , इस कैमरे के माध्यम से वाहनों के नम्बर प्लेट आसानी से पढ़े जा सकते है, इसके माध्यम से यातायात नियम तोड़ने वालों पर कड़ी नजर रखी जायेगी ,यदि कोई अपराध करके इस रास्ते भागता है तो उसे आसानी से जाना पहचाना जा सकेगा।
इसी तरह आने वाले समय मे सभी स्थानों पर कैमरे लगवाया जाएगा।
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात देवेश सिंह, व यातायात प्रभारी जी0डी0 शुक्ला व जनपद के सम्भ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहें।
ए पुलिस ने प्रमुख स्थानों पर हाईटेक सीसीटीवी कैमरा लगा दिया है। समाजसेवी ज्ञानप्रकाश सिंह के सहयोग से लगाये गए सीसीटीवी का उदघाटन एडीजी जोन ने किया ।