ब्यूरो,
गोरखपुर: सीएम योगी ने एमएमएमयूटी के औषधि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकीविभाग के भवन का किया शिलान्यास, छात्रों को बांटे टैबलेट और स्मार्ट फोन
सीएम योगी ने गोरखपुर के एमएमएमयूटी में छात्रों को टैबलेट और स्मार्ट फोन बांटे। कुछ चार हजार छात्रों को टैबलेट और स्मार्ट फोन दिए गए। 15 छात्रों को सीएम योगी ने अपनेे हाथों से टैबलेट दिए। इस मौके पर उन्होंने एमएमएमयूटी के औषधि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के भवन का शिलान्यास भी किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प की पहली शर्त के तहत भारत को आत्मनिर्भर बनाना है। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने 24 करोड़ की लागत से फार्मेसी भवन का स्वयं निर्माण करवा कर इस संकल्प को पूरा किया है।