ब्यूरो,
यूपी के संभल में तैनात महिला एसडीएम के साथ ऑनलाइन फ्रॉड हो गया। महिला अधिकारी ने 30 हजार रुपए के सामान का ऑनलाइन आर्डर दिया था। इसका एडवांस में भुगतान भी कर दिया था। लेकिन जब पार्सल रिसीव हुआ तो उसमें नैपिकीन निकले। नैपकीन की कीमत 100 रुपए से भी कम है। अपने साथ हुई इस ऑनलाइन धोखाधड़ी के बारे में महिला एसडीएम ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के अधिकारियों को जानकारी दी है। उनका कहना है कि यदि एक दिन में सही सामान की डिलीवरी नहीं की गई तो फिर वह मामले की शिकायत उपभोक्ता फोरम में करेंगी।
मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम वंदना मिश्रा के यहां गुरुवार को डिलीवरी ब्वॉय एक पार्सल देकर चला गया। एसडीएम ने करीब 30 हजार रुपए के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की ऑनलाइन खरीदारी की थी। इसी सामान की डिलीवरी होनी थी लेकिन पैकेट देखकर ही उन्हें कुछ शक हुआ। उन्होंने पैकेट पर देखा तो वजन ढाई किलोग्राम के आसपास लिखा हुआ था। जबकि पैकेट का वास्तविक वजन काफी कम था। शक होने पर एसडीएम ने पैकेट नहीं खोला।
उन्होंने डिलीवरी ब्वॉय को फोन किया लेकिन उसने उनका फोन रिसीव नहीं किया। तब एसडीए ने होमगार्ड जवानों के साथ डिलीवरी ब्वॉय को ढूंढा और कुछ दूरी पर उसे पकड़ लिया। उन्होंने उससे पैकेट के वजन के बारे में पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। डिलीवरी ब्वॉय ने कहा कि मैंने चेक नहीं किया था। बस पैकेट लेकर बैग में रख लिया था। इसके बाद एसडीएम ने डिलीवरी ब्वॉय से ही पैकेट खुलवाया तो उसमें से नैपकिन निकले। इस पर डिलीवरी ब्वॉय ने एसडीएम की बात ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के प्रबंधक से कराई। उसने कहा कि इसमें उसकी कोई गलती नहीं है। महिला एसडीएम ने कहा कि हम भी नहीं कह रहे कि तुम्हारी कोई गलती है लेकिन जांच के लिए तुम्हें पुलिस चौकी जाना होगा। उन्होंने शापिंग कंपनी के अधिकारियों से बात कर पूरी जानकारी दी। साथ ही यह चेतावनी भी दी कि यदि एक दिन के अंदर उन्हें सही आर्डर की डिलीवरी नहीं दी जाती है तो वे उपभोक्ता फोरम में मामले की शिकायत करेंगी। अपने साथ ऑनलाइन फ्रॉड होने के बाद एसडीएम ने आम लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी प्रकार का ऑनलाइन सामान ऑर्डर कर मंगवाते हैं तो सबसे पहले उसे चेक कर लें। ऑनलाइन पेमेंट कर दिया है या करने वाले हैं, आर्डर पर आए हुए सामान को डिलीवरी वाले के सामने ही खोलकर चेक करें ताकि यदि उसमें कोई अन्य सामान है तो आप तुरंत और सप्रमाण इसकी शिकायत कर सकें।