माफिया मुख्तार अंसारी और उसके बेटे अब्बास अंसारी की  73.43 लाख रुपये की अचल संपत्ति जब्त

ब्यूरो,

 माफिया मुख्तार अंसारी और उसके बेटे अब्बास अंसारी की  73.43 लाख रुपये की अचल संपत्ति जब्त

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी और उसके बेटे अब्बास अंसारी की गाजीपुर और मऊ जिले में स्थित 73.43 लाख रुपये कीमत की जमीन को धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत अब स्थाई तौर पर जब्त कर लिया है। इससे पहले 14 अक्तूबर 2023 को यह जमीन अस्थाई तौर पर जब्त की गई थी। अब्बास मऊ सदर से विधायक हैं, जबकि मुख्तार पूर्व विधायक हैं।

ईडी के अनुसार गाजीपुर जिले की सदर तहसील के मौजा राजेदपुर देहाती स्थित आराजी नंबर 604 की 1538 वर्ग फीट जमीन और उस पर बनी इमारत तथा मऊ जिले की सदर तहसील के मौजा जहांगीराबाद स्थित आराजी नंबर 169 की 6020 वर्ग फीट की जमीन और उस पर बनी इमारत जब्त की गई है। ईडी ने बताया कि अब्बास ने सरकारी दरों से 6.23 करोड़ रुपये मूल्य की इन संपत्तियों को मात्र 71.94 लाख रुपये में हासिल किया था।

इससे पहले ईडी ने मुख्तार अंसारी, उसकी पत्नी अफ्शां अंसारी और परिवार द्वारा नियंत्रित कंपनी विकास कंस्ट्रक्शन से जुड़ी 1.5 करोड़ रुपये मूल्य की मऊ और जालौन जिले में भूखंड के रूप में स्थित सात अचल संपत्तियों को अस्थाई तौर पर जब्त किया था। ईडी ने जेल में निरुद्ध मुख्तार अंसारी, अब्बास अंसारी व मुख्तार अंसारी के साले आतिफ रजा को कोर्ट के आदेश से अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। स्पेशल कोर्ट पीएमएलए में इन तीनों के खिलाफ अभियोजन शिकायत भी दर्ज कराई जा चुकी है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *