आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
रेलवे पटरी पार करते समय ट्रेन के चपेट में आने से एक युवक की मौत
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के इकोना गांव के पास हुई घटना
गौराबादशाहपुर (जौनपुर) जौनपुर गाजीपुर रेलवे लाइन पर एकौना गांव के पास दोपहर 12:15 बजे रेलवे पटरी पार करते समय ट्रेन के चपेट में आने से कुछमुछ गांव निवासी एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास क्रिकेट खेल रहे बच्चों ने शोर मचाया जिस पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
कुछमुछ गांव निवासी विजय यादव पुत्र चंद्रसेन यादव 31 वर्ष किसी कार्यवश एकौना गांव की तरफ जा रहा था। गांव के पास वह रेलवे की पटरी पार करने लगा। संभवत ध्यान कहीं और होने की वजह से विपरीत दिशा से आ रही ट्रेन को वह देख नहीं पाया जिसकी वजह से वह ट्रेन की चपेट में आ गया तथा मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आसपास क्रिकेट खेल रहे बच्चों ने देखकर शोर मचाया। जिस पर जुटे ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
इस संदर्भ में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।