जिलास्तरीय पिछड़ा युवा संवाद एवं नगर उतरी मंडल का मंडल स्तरीय सामाजिक सम्मेलन का आयोजन संपन्न

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

जिलास्तरीय पिछड़ा युवा संवाद एवं नगर उतरी मंडल का मंडल स्तरीय सामाजिक सम्मेलन का आयोजन संपन्न

जौनपुर। पिछड़ा वर्ग मोर्चा भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिलास्तरीय पिछड़ा युवा संवाद एवं नगर उतरी मंडल का मंडल स्तरीय सामाजिक सम्मेलन का कार्यक्रम हुआ जिसके मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री और सांसद संगम लाल गुप्ता रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने किया।
इस मौके पर पिछड़ा युवा संवाद में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री संगम लाल गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत मोदी सरकार देश के बेरोजगार युवाओं को ऋण रोजगार प्रदान करने के लिए सहायता भारी मात्रा में प्रदान कर रही है। कोई भी बेरोजगार युवा अपना खुद का रोजगार शुरू करना चाहता है तो यह इस योजना का लाभ उठा सकता है। इसमें भारत सरकार युवाओं को प्रशिक्षित कर रही है। उन्हें एक नया व्यवसाय शुरू करने में मदद कर रही है और बहुत ही कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। मोदी जी के नेतृत्व में युवाओं को साथ लेकर देश को मजबूत और समृद्धिशाली बनाना है। इसके पहले विमल भोजवाल, डॉ अरविंद गुप्ता, तीर्थराज गुप्त, संतोष मौर्य सहित दर्जनों लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष मनोरमा मौर्य के प्रतिनिधि डॉ• रामसूरत मौर्या ने कहा कि मोदी जी ने पिछड़ा समाज के लिए पिछड़े वर्ग के लिए जितनी योजनाएं लाई हैं, उतनी योजनाएं उतनी योजनाएं कभी नहीं आई और उसका भरपूर लाभ हमारे पिछड़े समाज को मिल रहा है जिसके लिए हम सभी मोदी जी को हृदय से धन्यवाद देते हैं।
कार्यक्रम संयोजक अमर जौहरी, तीर्थराज गुप्ता, गणेश मोदनवाल, रूपेश गुप्ता, गीता बिंद, सभासद बसंत प्रजापति, सभासद संतोष मौर्य, सभासद विष्णु सेठ, सभासद राजेंद्र मौर्य, सभासद प्रतिनिधि यशवंत साहू, सभासद प्रतिनिधि शिवकुमार मौर्य, दुर्गा मौर्य, उषा मौर्य, रामावतार मौर्या, शिवमूरत राजभर, प्रमोद गुप्ता, दीपक बिंद, वेद प्रकाश जायसवाल, आलोक सेठ, संचालक डॉ प्रमोद सैनी, शिमला बिंद, सुनीता बिंद, सुनीता, विपिन पाल, धीरज पटेल, विवेक मौर्य, धीरज पाटिल, रामराज मौर्य, विपिन यादव, विजय यादव, बृजेश प्रजापति सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और युवा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *