आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
वाराणसी-लखनऊ नेशनल हाइवे के किनारे खेत में आगे-आगे भाग रहे ब्यक्ति को गोली मारने की धमकी
जलालपुर। क्षेत्र के दरवेशपुर गांव के पास वाराणसी-लखनऊ नेशनल हाइवे के किनारे खेत में करीब आधा दर्जन लोगों का अचानक भागम-भाग देख कर लोग दंग हो गयें। आगे-आगे भाग रहे ब्यक्ति का पीछा करनें वाले ब्यक्ति उसे रूकने को कह रहें थे और नहीं रूकनें पर गोली मारने की धमकी लगातार दे रहें थे लेकिन आगे भाग रहा ब्यक्ति रूकने को कौन कहें वह खेत में और तेजी से भागने लगा। आगे भाग रहे ब्यक्ति का पीछा करने वालों में से एक व्यक्ति वही खेत में गिर पड़ा और उसके पैर में गंभीर चोटें आई जिससे वह वहीं चीखने- चिल्लाने लगा और दर्द से छटपटानें लगा। लाख प्रयास के बाद भी घायल ब्यक्ति अपने पैरों पर खड़ा नही हो पा रहा था । चीख- पुकार की आवाज सुनकर वहां काफी लोग जुटने लगे। लोगों को जुटता देख घायल व्यक्ति के साथी उसे गाड़ी में लादकर वहां से निकल गये।
सूत्रों के हवाले से पता चला कि आगे भागने वाला व्यक्ति एक आपराधिक किस्म का व्यक्ति है जिसके ऊपर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जनपद वाराणसी के फूलपुर थाना में भी उसके विरुद्ध अपराधिक मुकदमा दर्ज है। उसका पीछा करने वाले करीब आधा दर्जन लोग एक बोलेरो गाड़ी से आए हुए थे जो वाराणसी जिले के पुलिसकर्मी बताये जा रहे। काफी देर चली दौड़ प्रतियोगिता बड़ा ही दिलचस्प रही करीब 500 मीटर दौड़ के बाद पुलिस को अंततः हार मानना ही पड़ा।