आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
मामा के घर वैवाहिक कार्यक्रम में आए युवक की बाइक पार
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बीबीगंज बाजार स्थित पुलिस चौकी के बगल अपने मामा के घर वैवाहिक कार्यक्रम में आए युवक की बाइक चोरों ने पार कर दिया। पीड़ित द्वारा घटना की तहरीर चौकी पर दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जनपद के फूलपुर थानान्तर्गत सजेरपुर गांव निवासी सोनू जायसवाल पुत्र जगदीश प्रसाद अपनी बाइक यूपी 62 एएफ 9637 से मामा के घर शादी समारोह में आया था। बाइक पुलिस चौकी के बगल में खड़ी करके समारोह में शामिल हुआ। द्वारचार संपन्न होने के बाद बाइक लेने पहुंचा तो बाइक नदारत देख उसके होश उड़ गये। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल पुलिस की नाक के नीचे से चोरों द्वारा बाइक पार कर देना बाजार में चर्चा का विषय बना है।