Alok verma, jaunpur byuro,
कायस्थों का विरोध किया तो कायस्थ भी खुलकर विरोध करेंगे। रमन कुमार श्रीवास्तव
आज कायस्थ समाज की एक आवश्यक बैठक कि गयी जिसमें कायस्थ पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव रमन कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों के जातिवाद राजनीति करने वाले नेता कायस्थ का खुलेआम विरोध कर रहे हैं इसका त्वरित उदाहरण समाजवादी पार्टी द्वारा राज्यसभा चुनाव में कायस्थ जाति के उम्मीदवार घोषित किये जाने पर पल्लवी पटेल व स्वामी प्रसाद मौर्य ने जिस प्रकार खुलेआम इसका विरोध किया है इसके परिणामस्वरूप अब कायस्थ समाज भी इनलोगो का तथा इस तरह कायस्थ का विरोध करने वाले किसी भी तथाकथित राजनीतिज्ञ तथा राजनीतिक पार्टी का पुरज़ोर विरोध करेगा।
स्वामी प्रसाद मौर्य, पल्लवी पटेल आदि नेताओं ने कायस्थ प्रत्याशी का जिस तरह विरोध किया है तो अब कायस्थ समाज मौर्या, पटेल आदि जातिवाले नेताओं को कभी वोट नहीं देगा।
जो कायस्थ का सम्मान करेगा कायस्थ भी केवल उसी का सम्मान करेगा।
कायस्थ एकता जिन्दाबाद
कायस्थ पार्टी जिन्दाबाद🙏