ब्यूरो,
यूपी की योगी सरकार ने प्रदेश के कई जिलों में हुई बारिश और ओलावृष्टि के मद्देनज़र जिलाधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। इसके साथ प्रभावित लोगों को मदद प्रदान करने को कहा गया है। बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए रिपोर्ट मांगी गई है। इस रिपोर्ट के आधार पर प्रभावित किसानों को फसलों की क्षतिपूर्ति का मुआवजा दिया जाएगा। इसके अलावा जनहानि, पशुहानि व मकान हानि का मुआवजा तुरंत देने का निर्देश जिलाधिकारियों को दिया गया है। सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है।