Alok verma, jaunpur byuro,
गांव में सड़क के किनारे पेड़ पर फांसी के फंदे पर एक युवक का शव मिला
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अक्खीपुर गांव में सड़क के किनारे पेड़ पर फांसी के फंदे पर एक युवक का शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के अक्खीपुर गांव निवासी 26 वर्षीय लक्ष्मीकांत उर्फ लम्बू पुत्र शीत बसंत का शव गांव के ही चिलबिल के पेड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में रस्सी के सहारे लटकता हुआ मिला। शव को देखकर गांव में दहशत फैला गया। ग्रामीणों ने परिजनों व पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पुलिस के मुताबिक मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। वहीं मामले की जांच किया जा रहा है।