आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
छप्पर में आग लगने से मवेशी झुलसे, एक की मौत
खेतासराय(जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के तारगहना गांव में शनिवार को अज्ञात कारणों से छ्प्पर में आग लगने की वजह से एक मवेशी की मौत हो गई । जबकि एक झुलस गई है । सूचना मिलने पर लेखपाल ने जाँच पड़ताल की ।
उक्त गांव निवासी दुखरन बिन्द रोज़ की भांति उनके जानवर मवेशी खाने में रहते थे । शनिवार की रात्रि आग लगने की वजह से उनके मवेशी आग की चपेट में आने से एक मौत मौत हो गई, दूसरी गम्भीर रूप से झुलस गई ।
ग्राम प्रधान मंगला प्रसाद बिन्द की सूचना पर पहुँचे पशु चिकित्सक डॉ बिपिन सोनकर ने झुलसे पशु का उपचार किया ।