ज्ञानवापी के तहखाने में पूजा से नाराज मुस्लिम समाज ने जताया विरोध, कारोबार बंद  

ब्यूरो,

ज्ञानवापी के तहखाने में पूजा से नाराज मुस्लिम समाज ने जताया विरोध कारोबार बंद रखा 

वाराणसी में ज्ञानवापी के तहखाने में पूजा से नाराज मुस्लिम समाज ने शुक्रवार को अपना कारोबार बंद रखा और मस्जिदों में पहुंचकर जुमे की नमाज अदा करने के साथ ही दुआख्वानी की। ज्ञानवापी पर नमाज अदा करने इतनी भीड़ उमड़ पड़ी कि काफी लोगों को लौटाना पड़ा और किसी अन्य मस्जिद में जाकर नमाज अदा करने की अपील की गई। ज्ञानवापी मस्जिद के इमाम और मुफ्ती-ए-बनारस अब्दुल बातिन ने गुरुवार को मुस्लिम समाज से अपना कारोबार बंद कर जुमे पर मस्जिदों में नमाज अदा करने और दुआख्वानी की अपील की थी। बातिन की अपील पर लगातार दूसरे दिन कई मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में बंदी रही। दालमंडी, बजरडीहा, पीलीकोठी आदि में दुकानें नहीं खुलीं।

वहीं, मुस्लिम समाज की नाराजगी पर पुलिस प्रशासन हाईअलर्ट मोड पर है। काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी इलाके को छावनी में बदल दिया गया है। पड़ोसी जिलों से भी पुलिस फोर्स बुलाकर जगह-जगह तैनात की गई है। लगभग सभी मस्जिदों पर भी पुलिस की निगहबानी बनी रही। ड्रोन कैमरों से भी हर एक मूवमेंट पर नजर रखी जा रही

सारनाथ में नमाज से पहले प्रभारी निरीक्षक सारनाथ उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस पंचकोशी स्थित बड़ी ईदगाह के आसपास के इलाकों में पुलिस ने गश्त की गई। इस दौरान उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील हुई। नमाज के बाद भी स्थानीय पुलिस मुस्लिम इलाकों गलियों चौराहों पर डटी रही।

बजरडीहा, रेवड़ी तालाब और शिवाला क्षेत्र में पुलिस पीएसी और पुलिस को तैनात किया गया है। कारोबार बंद के आवाहन का असर इसी इलाके में बहुत कम देखने को मिला। बजरडीहा में पीएसी और गाजीपुर-जौनपुर और आजमगढ़ से आए सिविल पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। जौनपुर से आये एडिशनल एसपी नितेश सिंह, एसीपी भेलूपुर डॉक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी ने बजरडीहा में कैंप तक रखा है।

एसीपी भेलूपुर इंस्पेक्टर भेलूपुर विजय कुमार शुक्ला फोर्स के साथ चकम्रण करते रहे। बजरडीहा को 6 भागों में बांटकर फोर्स तैनात की गई है। रेवड़ी और शिवाला में एक प्लाटून पीएसी और बड़ी संख्या में सिविल पुलिस और उपनिरीक्षक और निरीक्षक तैनात किए गए। रेवाड़ी और शिवाला मेंदुकान पूरी तरह से खुली रही।भेलपुर इलाके में बंदी का कोई खास असर नहीं दिखा है।

ग्रामीण क्षेत्र में आने वाले लोहता में भी बड़ी और छोटी, मौसरी, टिन वाली मस्जिद के पास पुलिस तैनात रही। इसी तरह महमूदपुर बड़ी, छोटी मस्जिद, हरपालपुर कादरिया मस्जिद, कोटवां बाजार के डिहवा, खरका, कस्बे में स्थित मस्जिद तथा मंगलपुर गांव के मस्जिद के पास पुलिस बल तैनात रही। दुकानें नमाज पढ़ने के समय पूर्ण रूप से बंद थीं। सुबह कुछ कुछ दुकानें खुली हुई थीं। वैसे क्षेत्र में बनारसी साड़ी का कारोबार में कोई बहुत बदलाव नहीं देखा गया। पावर लूम मशीनों से घरों से खटर पटर की आवाज आती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *