आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
5 हमलावरों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के शेखाही गांव में सोमवार की सुबह हुई घटना के सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस ने 6 नामजद सहित 9 अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर हमलावरों की गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में पीड़ित अनुराग यादव की तहरीर पुलिस ने सत्यम यादव आदि 6 नामजद एवं 9 अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 147, 148, 149, 323, 324, 325, 504, 506, 307, 427 व 452 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। प्रकरण में प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर पंजीकृत अभियोग में वाञ्छित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।