कुहरे और गलन के बीच ठिठुरते हुए बच्चे गये स्कूल

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

कुहरे और गलन के बीच ठिठुरते हुए बच्चे गये स्कूल

जौनपुर। मंगलवार को स्कूल बच्चों के लिए शीतकालीन अवकाश के बाद पहली बार खुल गये लेकिन सुबह कुहरे की चादर तनी रही और सर्द हवाओं के बीच गलन का दौर जारी रहा बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल गए। जनवरी महीने में परिषदीय और निजी विद्यालय पहली बार बच्चों के लिए खोले गए किंतु ठंड और गलन के चलते विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति कम ही रही। बीते 29 दिसंबर से ही भीषण ठंड के चलते सभी विद्यालयों में आठवीं कक्षा तक के स्कूली बच्चों का अवकाश चल रहा था।
कुहरे के कारण सड़कों पर वाहन लाइट जलाते हुए चल रहे थे। कोहरे के कारण पेड़ों के नीचे की सड़क पानी चूने के कारण गीली हो गई थी। सुबह से ही गलन के चलते लोग अलाव जलाकर तापते नजर आए। दोपहर करीब तीन बजे के आसपास मछलीशहर तहसील क्षेत्र में सूर्य भगवान के दर्शन हुए लेकिन इस हल्की धूप का गलन पर कोई विशेष असर नहीं पड़ा शाम होते ही गलन पुनः बढ़ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *