ब्यूरो,
अखिलेश यादव ने दिया इंडिया गठबंधन में मायावती के शामिल होने के संकेत
विधायकों की बैठक में अखिलेश ने कहा – कांग्रेस कर रही है बसपा से बातचीत।
इंडी गठबंधन में बसपा के शामिल होने से अखिलेश को कोई आपत्ति नहीं।
अखिलेश ने कहा मायावती सीनियर नेता है, हम उनका सम्मान करते हैं।
मैं मायावती पर सिर्फ राजनीतिक टिप्पणी करता हूँ, बाकी पार्टी के नेता भी मायावती का सम्मान करें।
अखिलेश जयंत को देंगे 8 सीटें।
कांग्रेस को भी 10 सीटों तक दी जा सकती है।
चंद्रशेखर उर्फ रावण को भी दी जाएंगी सीटें।
उन्हें अपनी सीट के अलावा बाकी सीटों पर भी करना होगा प्रचार।
बाकी सहयोगी दलों को भी सीटें उनकी ताकत के मुताबिक दी जाएंगी।
अखिलेश ने कहा – जयंत 8 सीटें मांग रहें है, वो मेरे विश्वसनीय साथी हैं उन्हें 8 सीटें दी जाएगी।