साइबर क्राइम पुलिस ने मोबाइल लूट कर पैसा ट्रांसफर करने वाले को किया गिरफ्तार

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

साइबर क्राइम पुलिस ने मोबाइल लूट कर पैसा ट्रांसफर करने वाले को किया गिरफ्तार

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप गुप्ता के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन में साइबर क्राइम पुलिस टीम ने धारा 392 भादंवि व 66डी आईटी एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त को साइबर थाने द्वारा ट्रान्जेक्शन हिस्ट्री से ट्रेस कर चिन्हित किया। रंजीत गौतम पुत्र अमर बहादुर निवासी असरोपुर थाना सुजानगंज का नाम प्राकाश में आया जिसकी गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु पुलिस टीम लग गयी कि बताया गया कि उक्त अभियुक्त मोटरसाइकिल से बधवा बाजार से पड़री की तरफ आ रहा है। इस पर पुलिस टीम लग गयी जो पडरी चौराहा थाना महाराजगंज से उसे गिरफ्तार कर ली। तलाशी के उसके कब्जे से लूट में प्रयोग की गयी मोटरसाइकिल एवं लूटी मोबाइल बरामद किया। इस बाबत पुलिस ने बताया कि उक्त अभियुक्त वादी के बनकट लोदी स्थित परचुन की दुकान पर गुटखा खरीदा तथा कहा कि मेरे पास नकद नहीं है। आप अपना यूपीआई आईडी या क्यूआर कोड दीजिये जिस पर वादी ने अपने मोबाइल में क्यूआर कोड दिखाया। इस पर अभियुक्त उपरोक्त वादी के मोबाइल को छीनकर मोटरसाइकिल से भाग गया जिसके बाद वादी के मोबाइल से उनके फोन पे खाते में पड़े पैसे को अपने अन्य के खाते में ट्रान्सफर कर उससे नकद प्राप्त कर लिया। गिरफ्तारी/बरामदगी वाली पुलिस टीम में निरीक्षक हरीनाथ भारती क्राइम ब्रान्च के अलावा उ0नि0 दिनेश कुमार साइबर क्राइम पुलिस थाना, हे0का0 ओम प्रकाश जायसवाल, हे0का0 सुखनन्दन यादव, का0 संग्राम सिंह यादव साइबर क्राइम पुलिस थाना, का0 रणविजय यादव, का0 धर्मेन्द्र सिंह थाना महराजगंज शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *