घने कोहरे के चलते दो वाहनों में हुई टक्कर, चार घायल

 

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

घने कोहरे के चलते दो वाहनों में हुई टक्कर, चार घायल

दोनों वाहन के उड़े परखच्चे, महिला को आयी गम्भीर चोट
पराऊगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मझगवॉ गांव स्थित मंगलवार की सुबह में दो वाहन आपस में भिड़ गये जिसमें उनके परखच्चे उड़ गये। आस—पास के लोगों ने बताया कि सुबह तकरीबन 9 बजे घना कोहरा छाया हुआ था तभी अचानक वाराणसी की तरफ से तेज रफ्तार में स्विफ्ट डिजायर कार एवं केराकत के तरफ से आ रही बोलोरो आपस में भिड़ गए। भिड़ंत इतनी तेज थी कि सड़क के किनारे बने मकान के लोग बाहर बैठकर अलाव जलाकर ताप रहे थे जिसमें जलालपुर की तरफ से आ रही डिजायर कार को बचाने के चक्कर में बोलेरो वाहन सडक के किनारे बैठे लोगों के ऊपर चढ़ा दी।
संयोग इतना बढ़िया था कि चहारदीवारी पड़ जाने के कारण वृद्ध महिला चंद्रावती देवी गंभीर रूप से घायल हो गई एवं बैठे अन्य लोग जख्मी हो गए। घटना की जानकारी होने पर पराऊगंज चौकी प्रभारी अपने हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायल महिला को उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाये एवं दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाई में लग गये। वाहनों की टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गये तथा वाहन में बैठे सभी यात्री सुरक्षित थे और वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *