आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
सुई लगते ही युवक ने तोड़ा दम, परिजनों ने चिकित्सक को पीटा
शाहगंज, जौनपुर। जिम से घर लौटे युवक की अचानक हालत बिगड़ने पर परिजन मोहल्ले के चिकित्सक को बुलाए। घर पहुंचकर चिकित्सक ने युवक को कोई इंजेक्शन लगाया। आरोप है कि सुई लगते ही युवक ने दम तोड़ दिया। नाराज परिजन चिकित्सक की क्लीनिक पर पहुंचकर उसकी पिटाई की।
जानकारी के अनुसार नगर के पुराना चौक मोहल्ला निवासी अभिषेक यादव उर्फ पिंटू (30) पुत्र सुक्खू यादव सोमवार की सुबह जिम से लौटकर घर पहुंचा। कुछ देर के बाद उसकी पीठ और सीने में दर्द व घबराहट शुरु हो गई। आनन—फानन में परिवार के लोग पल्थी मोड़ स्थित क्लीनिक चलाने वाले चिकित्सक को बुलाकर लाए। घर पर पहुंचे चिकित्सक ने युवक को कोई इंजेक्शन लगाया जिसे लगाते ही उसकी हालत और बिगड़ने लगी। जब तक लोग कुछ समझ पाते, अभिषेक ने दम तोड़ दिया। घटना से नाराज परिजन और पड़ोसी चिकित्सक के क्लिनिक पर पहुंचकर लगाए गए इंजेक्शन के विषय में जानकारी चाही। डाक्टर से संतोषजनक जवाब न मिलने पर आक्रोशित लोगों ने उसकी पिटाई कर दिया। फिलहाल परिजन घटना की सूचना पुलिस को दिए बगैर उसका अंतिम संस्कार कर दिया।