बच्चों से भरी बस पलटी, दो बच्चों की मौत, टीचर-कर्मचारी भागे

ब्यूरो,

गोरखपुर के सिकरीगंज में शुक्रवार की सुबह एक स्कूली बस पलटने से दो बच्चों की मौत हो गई है जबकि 12 बच्चे घायल हैं। उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बच्चों से भरी बस की दुर्घटना की खबर के बाद इलाके में हड़कम्प मच गया। सूचना पर डीएम-एसएसपी मौके पर पहुंच गए। उधर, बच्चों के परिवारीजनों ने दुर्घटना को लेकर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर  दिया है। स्कूल में भी अभिभावकों ने पहुंचकर हंगामा कर दिया। इसके बाद स्कूल से टीचर और कर्मी भाग गए। साथ ही बस चालक भी फरार हो गया।

जानकारी के मुताबिक सिकरीगंज में स्थित यूएस सेंट्रल पब्लिक स्कूल का बस बच्चों को लेकर जा रहा था, स्कूल से 100 मीटर पहले डंपर को ओवरटेक करते समय सड़क से नीचे गड्ढे में पलट गई। दुर्घटना स्थल के बगल में आकाश जायसवाल ने बच्चों को बाहर निकाला। दुर्घटना के बाद स्कूल के सभी शिक्षक और कर्मचारी स्कूल छोड़कर भाग गया है। वहीं चालक भी मौके से फरार हो गया है। दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे परिवारीजनों ने स्कूल के सामने ही सड़क जाम कर दिया। एसपी साउथ जितेन्द्र कुमार दो थानों की फोर्स के साथ मौके पर मौजूद हैं। वह परिवारीजनों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *