यूपी के रिटायर आईएएस ओपी वर्मा समेत 37 लोगों पर धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज

ब्यूरो,

नियम विरुद्ध सरकारी भूमि फ्री होल्ड करने के मामले में कोर्ट के आदेश पर रिटायर आईएएस ओपी वर्मा (तत्कालीन एडीएम नजूल) समेत 37 लोगों पर धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें 25 नामजद और 12 अज्ञात हैं। कोतवाली सदर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला सिविल लाइन निवासी लखन यादव ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया था कि 1998-99 में स्टेशन रोड की नजूल आराजी संख्या 1740 रकबा 2.48 एकड़ नियम विरुद्ध फ्री होल्ड की गई। इससे कई परिवारों को लाभ पहुंचाया गया। राज्य को नुकसान पहुंचा। इसके लिए कूटरचित दस्तावेज बनाए गए।

फ्री होल्ड आवेदनकर्ताओं ने जमीन के रकबे से अधिक का मानचित्र अलग-अलग प्लॉट प्रदर्शित करते हुए बनाए। उन्हें शपथ पत्र, इमोडिटी बांड एवं अन्य दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत किया। बिना किसी सक्षम अधिकारी से पुष्ट कराए गलत तथ्य प्रस्तुत करके फ्री होल्ड करा लिया गया। फ्री होल्ड के समय लगभग 100 परिवार जमीन पर रह रहे थे। एसपी मो. मुश्ताक ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर रिटायर आईएएस समेत 25 नामजद व 10-12 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *