दो आईपीएस अफसरों का तबादला

ब्यूरो,

अपने वरिष्ठ अफसरों पर गंभीर आरोप लगाने वाली महिला आईपीएस पर एक्शन हो गया है। रेलवे में एसपी पूजा यादव समेत दो आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया।  लखनऊ में रेलवे में एसपी पूजा यादव को पुलिस निदेशक मुख्यालय संबंध कर दिया गया। इसके अलावा देव रंजन वर्मा को एसएसआईटी से रेलवे एसपी के पद पर तैनाती की गई। दरअसल, महिला आईपीएस पूजा यादव ने एडीजी और आईजी पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए डीजीपी से लिखित शिकायत की थी। डीजीपी को भेजे गए शिकायती पत्र में पूजा ने कहा है कि दोनों ही अफसर बिना वजह उसके कार्यक्षेत्र में बाधा डालते हैं। साथ ही उसकी जाति को लेकर भी अभद्र टिप्पणी करते हैं।  महिला अफसर की शिकायत को डीजीपी ने गंभीरता से लिया है। डीजीपी ने फिलहाल आरोपित अफसरों पर जांच बैठा दी है। पूरे मामले की जांच डीजी कर रहे हैं।

महिला आईपीएस ने डीजीपी को भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि एडीजी और आईजी लगातार उनहें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। दोनों ही अफसर लगातार उनके कार्यक्षेत्र में बेवजह अड़चन पैदा करते हैं। इसके साथ ही जाति को लेकर भी अभद्र टिप्पणी की जाती हैं। डीजीपी को भेजे शिकायती पत्र में महिला अफसर ने आरोप लगाया है कि कुछ दिन पहले महिला हेड कांस्टेबल के साथ वारदात हुई थी। उस मामले को लेकर भी दोनों अफसरों ने अभद्रता की थी। जबकि हेड कांस्टेबल के साथ हुई वारदात महिला अफसर के कार्यक्षेत्र की नहीं थी। महिला की शिकायत तो पुलिस विभाग ने गंभीरता से लिया है।

महिला का आरोप है कि दोनों अधिकारी विभागीय कार्यों में उन्हें बाईपास करके उनके जूनियर अफसरों से समन्वय कर रहे थे। दोनों ही वरिष्ठ अफसर महिला अफसर को लगातार मानसिक प्रताड़ना देन रहे थे। इसके बाद से महिला अफसर लगातार टेंशन में रहने लगी। इसके बाद महिला अफसर निजी कारणों का जिक्र करते हुए लंबी छुट्टी पर चली गई है। डीजीपी ने बताया कि महिला द्वारा जिन दो अफसरों पर आरोप लगाए गए हैं उनके खिलाफ विभाग की ओर से जांच बिठा दी गई है। डीजी स्तर के अधिकारियों से दोनों अफसरों के खिलाफ जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *