बेस्ट पर्सनालिटी सम्मान से नवाज़े गए संजय श्रीवास्तव, पुरुषोत्तम भट्ट और मोहित नवानी

  1.        आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

बेस्ट पर्सनालिटी सम्मान से नवाज़े गए संजय श्रीवास्तव, पुरुषोत्तम भट्ट और मोहित नवानी

देहरादून । संजय श्रीवास्तव , पुरुषोत्तम भट्ट ,मोहित नवानी सहित कई लोगो को को बेस्ट पर्सनालिटी सम्मान से सम्मानित किया गया । देहरादून के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता, निर्माता और पूर्व मॉडल राहुल रॉय ने सम्मानित किया । मुख्य अतिथि के रूप में देहरादून वालों को बधाई देते हुए कहाँ की मेरा देहरादून से विशेष नाता है जब भी समय लगता है मैं शांति और सकून के लिए उत्तराखंड आ जाता हूँ उन्होंने सम्मानित लोगो को बधाई देते हुए कहाँ की किसी भी व्यक्ति की उपलब्धि उसका कार्य होती है और आप के कार्य को पूरे देश में पहचान दिलाते है ये सम्मान । सम्मानित किए जाने के के बाद संजय श्रीवास्तव , पुरुषोत्तम भट्ट और मोहित नवानी ने आयोजक मंडल को धन्यवाद देते हुए कहा की एवार्ड पाना महत्वपूर्ण नहीं होता उस सम्मान को ज़िंदा रखना महत्वपूर्ण होता है क्यूँकि ये सम्मान आपको और अच्छा करने के लिए प्रेरित करते है ।संजय श्रीवास्तव इससे पूर्व दून रत्न , देवभूमि रत्न सहित दर्जनों एवार्ड से नवाज़े जा चुके है वही पुरोषोत्तम भट्ट उत्तराखंड की सबसे बड़ी सामाजिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में उत्तराखंड के साथ देश में अपनी और अपना परिवार की अलग पहचान बना रहे है । मोहित नवानी अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवम् अपराध नियंत्रण संगठन के मुखिया और ब्रांड एंबेसडर के रूप में देश विदेश में उन लोगो की मददगार के रूप में अपनी पहचान बना रहे है जिनकी मदद कोई नहीं करता । संजय श्रीवास्तव नेशनल न्यूज़ चैनल वीआईपी न्यूज़ के नेशनल हेड के साथ पत्रकारों की संस्था आईएफडब्लूजे और कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष और न्यूज़ एजेंसी ईएमएस न्यूज़ व आई टीवी हिंदुस्तान के स्टेट हेड है । बॉलीवुड ऐक्टिंग स्कूल ऑफ आर्ट्स के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में फिल्म अभिनेता, निर्माता और पूर्व मॉडल राहुल रॉय के साथ मशहूर प्रोड्यूसर जीएल सडाना और फ़िल्म डायरेक्टर ज़ुल्फ़कार टाइगर सहित सैकडो लोग मौजूद रहे ।कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड ऐक्टिंग स्कूल ऑफ आर्ट्स के कलाकारों द्वारा कई अद्भुत प्रस्तुति दी गई । मशहूर प्रोड्यूसर जी एल सड़ाना ने बताया कि जिस तरह से आज उत्तराखंड फ़िल्म निर्मताओं की पहली पसंद बन कर उभरा है वैसे में उत्तराखंड में बॉलीवुड ऐक्टिंग स्कूल ऑफ आर्ट्स ने उत्तराखंड के उन कलाकारों को बड़ा मंच प्रदान कर रही है जिन्हें मुंबई दूर लगता था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *