आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
फार्मेसी फर्स्ट सेमेस्टर में बैक लगने से तनाव में था विवेक
जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी प्रथम वर्ष के प्रथम सेमेस्टर में बैक लगने से छात्र विवेक कुमार तनाव में था, वह काफी परेशान रहता था, पढ़ाई को लेकर कभी चिंतित था ,हालांकि तनाव के चलते वह दवा भी खाने लगा था। लेकिन गुरुवार को दोपहर के बाद अचानक उसके मन में क्या था कि उसने सल्फास खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने के लिए कदम उठाया ।जिसके लिए वह डॉक्टर के सामने अपना बयान भी दिया कि वह सल्फास खाया है उसे बचा लिया जाए लेकिन वह विलंब होने के चलते डॉक्टर का प्रयास भी बेकार रहा।