छात्रों की उग्रता को देखते कुलपति ने लापरवाही पर चीफ वार्डन व वार्डन को किया कार्यमुक्त

आलोक वर्मा, जौन ब्यूरो,

कुलपति ने चीफ वार्डन व वार्डन को किया कार्यमुक्त

छात्रों का गुस्सा देखते हुए लापरवाही पर की कार्रवाई

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में चीफ वार्डन व वार्डन की लापरवाही का आरोप लगाते हुए छात्रों ने चक्काजाम जमकर हंगामा नारेबाजी विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ किया और उन्हें हटाने की मांग की । जिस पर कुलपति ने लापरवाही पाते हुए मामले को गंभीरता से लिया और चीफ वार्डन वार्डन को कर मुक्त कर दिया।

बता दें कि बी फार्मा सेकंड सेमेस्टर के छात्र विवेक कुमार की सल्फास खाने के खबर लगते ही काफी संख्या छात्र चरक हास्टल में पहुंच गए। पीड़ित विवेक को उपचार के लिए छात्र ले जाना चाह रहे थे ।लेकिन वहां का वार्ड बॉय ने कहा की चीफवार्डन के वार्डन को आ जाने दीजिए हस्ताक्षर प्रक्रिया पूरी कर लें ।उसके बाद पीड़ित को लेकर जाइए और इस दौरान एंबुलेंस भी आने में विलंब किया। जिससे सल्फास खाने वाले छात्र को ले जाने में विलंब हुआ और छात्र की मौत हो गई। जिससे गुस्साए छात्रों ने शाम करीब 5:00 बजे जौनपुर शाहगंज मुख्य मार्ग पर जाम लगाकर विश्वविद्यालय के खिलाफ नारेबाजी प्रदर्शन करने लगे और विश्वविद्यालय का मुख्य द्वार भी बंद कर दिए और सड़क के दोनों और काफी लंबा जाम लग गया ।जाम आठ बजे तक चलता रहा। इधर चीफ वार्डन प्रो रजनीश भास्कर, वार्डन डॉ प्रवीण कुमार सिंह को कलपति ने कार्य मुक्त कर दिया और गणित विज्ञान विभाग के प्रोफेसर राजकुमार सोनी को चीफ वार्डन की जिम्मेदारी दे दी और उन्हें वार्डन की नियुक्ति नियुक्ति तक चरक हॉस्टल के वार्डन की जिम्मेदारी भी संभालेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *