ब्यूरो,
झारखंड के मांडर में छेड़खानी के आरोपी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। मामला टटकुंदो गांव का है। आरोपी की पहचान 355 साल के झिंझरी निवासी डेविड मिंज के तौर पर हुई है। जानकारी के मुताबिक डेविड पर एक मंदबुद्धि लड़की के साथ छेड़खानी का आरोप लगाया गया था।
हत्या का आरोप गांव के ही तीन लोगों पर है जिन्हें पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनकी पहचान सोमरा उरांव, जीतपाहन उरांव और सोनू उरांव के तौर पर हुई है।
थाना क्षेत्र के टटकुंदो गांव में छेड़छाड़ के आरोपी झिंझरी निवासी डेविड मिंज की लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। घटना गुरुवार देर शाम की है। इस मामले में डेविड की पत्नी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गांव के तीन लोगों सोमरा उरांव, जीतपाहन उरांव और सोनू उरांव को जेल भेज दिया है।