आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
बम के साथ गो-तस्कर गिरफ्तार
जौनपुर। खुटहन थाने की पुलिस की पुलिस ने एक गो-तस्कर को 20 जिन्दा बम के साथ गिरफ्तार करने का दावा की है।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कुशल निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष खुटहन अरविन्द कुमार सिंह नेतृत्व में उ0नि0 सर्वजीत यादव द्वारा मय हमराही कर्मचारीगण की सहायता से चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान एक व्यक्ति मो0 सलमान पुत्र मो0 मकबूल उर्फ बुल्ले निवासी पटैला थाना खुटहन जनपद जौनपुर को 20 देशी जिन्दा बम के साथ थाना क्षेत्र खुटहन ग्राम फिरोजपुर मोड़ से 04.30 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 339/23 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 पंजीकृत किया गया तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये समक्ष मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।