एसटीपी का कार्य कर रहे मजदूर की मौत ने उठाये कई सवाल,सुरक्षा के इंतजाम के बिना हो रहा था काम

आलोक वर्मा, जौनपुर, बूयरो,

एसटीपी का कार्य कर रहे मजदूर की मौत ने उठाये कई सवाल

सुरक्षा के इंतजाम के बिना कार्यदायी संस्था करा रही काम

स्वच्छ गोमती अभियान के अध्यक्ष गौतम बोले भ्रष्टाचार का बोलबाला
जौनपुर। नगर में विगत दो वर्षों से करीब पांच सौ करोड़ से ऊपर के बजट से बन रहे एसटीपी कार्य कराने वाली कार्यदायी संस्था पर लगातार कई आरोप लगते चले आ रहे हैं बावजूद इसके कार्रवाई होने के बजाय लोग इस संस्था को बचाने पर जुटे हुए हैं। मंगलवार को अहमद खां मंडी में चल रहे अमृत योजना के अंतर्गत सीवर ट्रीटमेंट प्लान्ट के लिए काम कर रहे गैर जनपद के मजदूर की दबने से मौत ने एक बार इसे चर्चा में ला दिया है। बताया जा रहा हैं कि तीन घण्टे चले रेस्क्यू आपरेशन के बाद दो जेसीबी की मदद से मजदूर को गढ्ढे से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक मजदूर का नाम रिजवान बताया गया जो गाजियाबाद जिले का रहने वाला था और अपने परिवार का भरण पोषण के लिए इस कार्यदायी संस्था से जुड़ा था लेकिन उसकी मौत के बाद परिजनों पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है। साथ ही सुरक्षा के मानक को दर किनार कर जिस तरह से कार्यदायी संस्था मजदूरों से काम ले रही है उसने भ्रष्टाचार की झलक साफ दिखाई पड़ रही है। स्वच्छ गोमती अभियान के अध्यक्ष गौतम गुप्ता ने बताया कि इस योजना के मानक को दरकिनार कर कार्यदायी संस्था अपने आकाओं को खुश करने के लिए मजदूरों व आम जनता की जान से खिलवाड़ कर रही है इसका जीता जागता उदाहरण मंगलवार को हुए हादसे में देखने को मिला जब दस फिट गहरे गड्ढे में मजदूर मिट्टी सही कर रहा था कि इसी दौरान ऊपर से मिट्टी भरभरा कर उसके उपर गिर गई और उसी में दबकर मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *