*10 से ज्यादा पॉजिटिव केस वाले क्षेत्रों को ना खोलें- सीएम योगी*
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम 11 की बैठक में दिशा निर्देश देते हुए कहा कि 10 से ज्यादा पॉजिटिव केस वाले क्षेत्रों को ना खोलें। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराएं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी निर्देश दिया कि डॉक्टर, पैरामेडिकल तथा अन्य स्टाफ को पीपीई और N95 मास्क उपलब्ध कराएं। इसके अलावा सभी शेल्टर होम को नियमित तौर पर सैनिटाइज कराया जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संदिग्धों की टेस्टिंग अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश देते हुए कहा कि बाहर से आने वालों को हर हाल में शेल्टर होम में क्वॉरेंटाइन कराएं।
इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने
महिलाओं द्वारा निर्मित सामग्री की मार्केटिंग ओडीओपी के माध्यम से कराने के लिए भी कहा।