4 लाख नगदी सहित लाखों के आभूषण चोरी

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

4 लाख नगदी सहित लाखों के आभूषण चोरी

जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना अंतर्गत पचहटिया क्षेत्र स्थित एक घर से चोरों ने शुक्रवार रात्रि 4 लाख नकदी सहित लाखों के आभूषण पर हाथ साफ़ कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार पचहटियां निवासी मनोज राय के भतीजी की 28 नवंबर को शादी थी। विदाई शुक्रवार एक तारीख को चौथ पर होना सुनिश्चित था। गौराबादशाहपुर क्षेत्र स्थित आरा गांव के पुराने घर से विदाई किया जा रहा था।परिवार के सभी लोग विदाई रस्म में आरा गांव गए हुए थे। शनिवार 8 बजे सुबह जब परिवार के सदस्य पचहटिया सूरज घाट स्थित घर पहुंचे तो मुख्य दरवाजे का लॉक टूटा देख भौचक्के हो गये। अंदर जाकर देखा तो आलमारी का लॉक भी टूटा हुआ था। चोरों ने आलमारी में रखे 4 लाख नकदी सहित सोने के कई आभूषण जिसमें 4 अंगूठी, एक मंगल सूत्र, दो चेन, 3 सेट कान का आभूषण आदि थे, लेकर चंपत हो गये थे। घटना के बाद तत्काल पुलिस को सूचना दिया। मनोज राय ने पुलिस को लिखित तहरीर दिया है। वहीं सूरज घाट कलोनी में चोरी की घटना से लोग भयभीत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *