यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू, यातायात व्यवस्था में परिवर्तन

ब्यूरो,

यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र मंगलवार को शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश सरकार बुधवार को विधानमंडल में 2023-24 का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी। लखनऊ में पहली दिसंबर तक सुबह से सत्र की समाप्ति तक विधानसभा मार्ग समेत कई अन्य मार्गों की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। इस दौरान वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करना होगा।

इधर से नहीं जाएं
गोमतीनगर से आने वाली सिटी, रोडवेज बसे सिकंदरबाग चौराहे से हजरतगंज की ओर।
परिवर्तन चौक, हिंदी संस्थान से आने वाले वाहन हजरतगंज चौराहे से विधानसभा मार्ग को।
डीएसओ चौराहे से सिसेंडी तिराहा से रायल होटल चौराहे को।
बंदरिया बाग चौराहे से राजभवन रोड, डीएसओ, हजरतगंज चौराहे की ओर।
डीएसओ चौराहे से हजरतगंज, जीपीओ और विधानसभा की ओर।
रायल होटल चौराहे से विधानसभा मार्ग के रास्ते हजरतगंज चौराहे को।
महानगर से आने वाली सिटी, रोडवेज बस सिकंदरबाग चौराहे के रास्ते हजरतगंज।
चारबाग से आने वाली सिटी और रोडवेज बसें हुसैनगंज अथवा रायल होटल चौराहे से विधानसभा मार्ग को।

इधर से जाएं
लालबत्ती चौराहा से कैंट अथवा गोल्फ क्लब चौराहे के रास्ते।
पार्क रोड से मेफेयर तिराहे के रास्ते।
कैसरबाग चौराहा, परिवर्तन चौक, चिरैया झील अथवा बर्लिंगटन के रास्ते।
बैकुंठ धाम, 1090, गांधी सेतु से बंदरिया बाग और कैंट के रास्ते।
केकेसी तिराहे से लोको, कैंट अथवा बर्लिंगटन चौराहे से कैसरबाग के रास्ते।
बैकुंठ धाम से संकल्प वाटिका ओवरब्रिज, चिरैयाझील से कैसरबाग अथवा गांधी सेतु, बंदरिया बाग से कैंट के रास्ते।
कैसरबाग अथवा चिरैयाझील, संकल्प वाटिका एवं सिकंदरबाग चौराहे से दैनिक जागरण चौराहे के रास्ते।
हजरतगंज चौराहे से मेफेयर, सिकंदरबाग अथवा रायल होटल चौराहे से बर्लिंग्टन चौराहा, कैंट के रास्ते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *