ब्यूरो,
फिरोजाबाद जिले में कई जगह खुले में बॉयोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण हो रहा है। पैथोलॉजी निगम की गाड़ियों में बॉयो मेडिकल वेस्ट को फेंक रही हैं तो कई अस्पताल में भी बॉयो मेडिकल वेस्ट के लिए रोज गाड़ियां नहीं पहुंचती हैं। कुछ अस्पतालों ने तो पंजीकरण के लिए बॉयो मेडिकल वेस्ट का प्रमाण पत्र लिया भी था, लेकिन अब उसका वक्त खत्म होने के बाद में नवीनीकरण नहीं किया जा रहा है।
फिरोजाबाद में बड़ी संख्या में अस्पताल एवं क्लीनिक संचालित हो रहे हैं। इसके साथ ही पैथोलॉजी के साथ पैथोलॉजी के कलेक्शन सेंटर भी खुले हुए हैं। वहीं कई अस्पताल चोरी-छिपे संचालित किए जा रहे हैं। फिरोजाबाद में इन असपतालों में से कई उचित प्रकार से बॉयो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण नहीं कर रहे हैं। टूंडला में बॉयो मेडिकल वेस्ट का प्रमाण पत्र न होने पर एक अस्पताल को बीते दिनों नोटिस भी जारी किया गया है। वहीं फिरोजाबाद में भी कई अस्पताल में यही स्थिति है। सुबह सबेरे अस्पताल एवं पैथोलॉजी के बाहर सीरिंज एवं बोतल भी बिखरी पड़ी रहती हैं। फिरोजाबाद जिला अस्पताल के सामने स्थित पैथोलॉजी द्वारा सुबह यहां से गुजरने वाली नगर निगम की कूड़ा गाड़ियों में सीरिंज फेंकते हुए दिखाई देती है।
प्राइवेट अस्पताल के साथ में कई क्लीनिक पर भी बोतल चढ़ाने का काम किया जा रहा है। यहां पर इंजेक्शन लगाने के साथ में मरहम पट्टी आदि कार्य भी किया जा रहा है। इनके द्वारा बॉयो मेडिकल वेस्ट निस्तारण का प्रमाण पत्र भी नहीं लिया है। इनके द्वारा अपने यहां प्रयुक्त होने वाले बॉयो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण उचित ढंग से नहीं किया जा रहा है।
प्राइवेट अस्पताल, नोडल अधिकारी, डॉ. बीडी अग्रवाल ने कहा कि किसी भी अस्पताल का पंजीकरण करते वक्त ही उसका जेआरआर पंजीकरण देखा जाता है। बॉयो मेडिकल वेस्ट के प्रमाण पत्र पर ही पंजीकरण होता है, अगर किसी अस्पताल या क्लीनिक द्वारा बॉयो मेडिकल वेस्ट का प्रमाण पत्र नहीं लेकर उचित तरीके से निस्तारण नहीं किया जा रहा है। उनके खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी।