आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
दर्शनार्थियों से भरी सफारी पलटी
एक की मौत पांच रेफर
सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के तुरकौली गांव स्थित फोरलेन हाइवे पर हुआ हादसा
घटना की सूचना मिलते विधायक रमेशचंन्द्र मिश्र पहुंचे सीएचसी
सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के तुरकौली गांव स्थित फोरलेन हाइवे पर सोमवार की सुबह लगभग चार बजे काशी विश्वनाथ से दर्शन करके वापस सुल्तानपुर जा रही दर्शनार्थियों से भरी एक सफारी कार असंतुलित होकर गहरी खाई में पलट गई। सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस से सीएचसी बदलापुर पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने एनसीसी प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में जेई के पद पर तैनात 30 वर्षीय अभिनव पाठक निवासी सबसुखपुर (पठखौली ) थाना लम्भुआ जनपद सुल्तानपुर को मृत घोषित कर दिया। जहां गंभीर रूप से घायल 38 वर्षीय अजय कुमार गोंडी निवासी गुंटूर आंध्र प्रदेश, 31वर्षीय प्रिंस कुमार निवासी वैशाली बिहार, 28 वर्षीय सोमनाथ निवासी सुल्तानपुर, 39 वर्षीय धनन्जय सुतार निवासी कटक उड़ीसा, 30 वर्षीय अजय गुप्ता निवासी हमीरपुर को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उधर घटना की सूचना मिलते ही विधायक रमेशचंन्द्र मिश्र सीएचसी पहुंचकर घायलों की जानकारी लेते हुए सीएमओ को फोन करके मृतक का तत्काल पोस्टमार्टम कराने तथा घायलों का बेहतर उपचार कराने की बात कहा। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन बदलापुर कोतवाली पहुंच गये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।