आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
दिव्यांग बच्चों का तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
बक्शा, जौनपुर। सर्वशिक्षा अभियान में समेकित शिक्षा के अन्तर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल और जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शशिधर उपाध्याय के नेतृत्व में स्थानीय विकास खण्ड में तहसीलस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी बक्शा उदयभान कुशवाहा ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुये दीप प्रज्जवलन करके किया। साथ में प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक मंत्री सन्तोष उपाध्याय, प्राधानध्यापक राकेश सिंह रहे।
सदर तहसील के सभी विकास खण्डों से दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें 50 मीटर की दौड़ में सचिन यादव प्रथम, कृष्णा सिंह द्वितीय, लकी यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। टाफी दौड़ में अभिषेक ने प्रथम, लकी मौर्या द्वितीय, सेजल तृतीय आये। मटका फोड़ में शिवांगी यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जलेबी दौड़ में देवा प्रथम मनोज पाल, स्वरूप रानी द्वितीय एवं मनोज तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विजेताओं को खण्ड शिक्षा अधिकारी व ब्लॉक मंत्री ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विशेष शिक्षक अशोक गुप्ता, अरुणा सिंह, अभिलाषा श्रीवास्तव, प्रमोद माली, विवेक सिंह, विजय सिंह, ज्योति सिंह, दुष्यंत सिंह, रंगनाथ द्विवेदी, राम मनोहर, रामजीत मौर्या, शिवाकांत तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।