ब्यूरो,
नोएडा : रेव पार्टी मे सांप व उसके जहर की सप्लाई का मामला
पुलिस रिमांड के दौरान राहुल की निशानदेही पर बरामद 2 कोबरा को जंगल मे छोड़ा
दोनों कोबरा की मेडिकल रिपोर्ट मे खुलासा
दोनों कोबरा की विष ग्रंथि निकाली गयी थी
नोएडा मे FIR दर्ज कराने वाली संस्था PFA ने गुरुग्राम कोर्ट में दाखिल की अर्जी
कोर्ट ने गुरुग्राम पुलिस से 2 सप्ताह में स्टेटस रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया
NGO वायरल वीडियो का संज्ञान देते हुए गुरुग्राम पुलिस से की थी शिकायत
वायरल वीडियो की पहचान कर कार्रवाई की गई थी मांग
उसे शिकायत की स्टेटस रिपोर्ट को लेकर कोर्ट गई NGO पीएफए
गुरुग्राम पुलिस से वायरल वीडियो के स्थान की पहचान कर कर FIR दर्ज कर और कार्रवाई की मांग की गई थी