आलोक वर्मा, जौनपुर, ब्यूरो,
चोरों ने घर में घुसकर उड़ाया नगदी व गहने सहित डेढ़ लाख का माल
जफराबाद।क्षेत्र के उत्तरगावा गांव में शनिवार की रात को एक घर मे घुसकर चोर नगदी व गहने सहित डेढ़ लाख का सामान उड़ा दिया।घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में लग गयी
उक्त गांव निवासी भगेलू पाल के घर में छत के रास्ते चोर घर मे घुस गए।वे एक कमरे में रखे बक्सों को तोड़ रहे थे कि भगेलू की बहू माधुरी पाल पत्नी श्याम कुमार पाल की आंख खुल गयी।वह चोरों से उलझने लगी। उसके बाद भी चोर गहनों और सामानों तथा नगदी का बक्शा लेकर फरार हो गए। तड़के सुबह भगेलू पाल के घर से एक किलोमीटर दूर सरैयां गांव के खेत में दो टूटा हुआ बक्सा बरामद हुआ। जिसमें से एक सोने की चैन, दो सोने की अंगूठी, तीन जोड़ा चांदी का पायल व 35 हजार नगदी रुपये गायब थे। सूचना पर जफराबाद थाने के उप निरीक्षक धनुषधारी पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पहुचकर काफी देर तक जांच पड़ताल में जुटे रहे। श्याम कुमार पाल ने बताया कि चोरी हुई गहनों की कीमत लगभग सवा लाख होगी।
इस मामले में पूछे जाने पर थाना प्रभारी जफरबाद किशोर कुमार चौबे ने बताया कि मामले में तहरीर प्राप्त हो गई है।मामले की जांच की जा रही है।