राज्य में कोरोना मरीजों के बढ़ने की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। बुधवार को राज्य में 11 और मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 111 से बढ़कर 122 पहुंच गई है।
बुधवार को दून अस्पताल में इलाज करा रहे एक कोरोना मरीज को इलाज के बाद छुट्टी भी दी गई है। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि बुधवार को विभिन्न लैब से कुल 728 सैंपल की रिपोर्ट आई 719 नेगेटिव पाई गई।