दुष्कर्म के आरोप में सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी गिरफ्तार भेजा जेल

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

दुष्कर्म के आरोप में सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी गिरफ्तार भेजा जेल

दुष्कर्म के आरोप में सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी गिरफ्तार

जौनपुर। महराजगंज,दहेज उत्पीड़न सहित दुष्कर्म के आरोप में गुरूवार को जनपद जौनपुर, विकास खण्ड बदलापुर के सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

क्षेत्र के एक गांव निवासी एक विहाहिता एक माह पूर्व पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि एक वर्ष पूर्व प्रतापगढ़ जिले के पट्टी धूई गांव निवासी शैलेंद्र त्रिपाठी के पुत्र ऋषभ त्रिपाठी के साथ धूम धाम से शादी हुई थी।

लड़की के घरवालों ने आरोप लगाया कि शैलेंद्र त्रिपाठी शिक्षा विभाग में सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत होने के कारण दहेज लाखों रूपए दहेज और समान की मांग किए ।मेरे पिता अच्छा परिवार समझकर दहेज दिए और शादी कर दिया ।उसके बाद ये लोग और दहेज की मांग करने लगे ।जिसे लेकर सुसराल के लोग मारने पीटने लगे । लोग जबरन दुष्कर्म किया । और अप्राकृतिक संबंध बनाये और मारपीटकर भगा दिया।जिस मामले में पुलिस ससुर शैलेंद्र त्रिपाठी,पति ऋषभ त्रिपाठी,सास,ननद सहित छः लोगो के खिलाफ धारा 498ए,323,504,506,377,376,

511 ipc एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी।

थानाध्यक्ष दिब्यप्रकाश सिंह ने बताया कि दहेज उत्पीड़न सहित संगीन मामलों में आरोपी बदलापुर सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी को सुलेमपुर से गिफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *