ब्यूरो,
मेरठ जिले में हस्तिनापुर के लतीफपुर में अचानक बिदके भैंसे ने अपने मालिक किसान के सीने में लगातार टक्कर मारकर उसकी जान ले ली। शोरशराबा होने पर तमाम लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई, लेकिन बिगड़े भैंसे से किसान को बचाने की कोई हिम्मत तक नहीं जुटा सका।
क्षेत्र के गांव लतीफपुर निवासी चरण सिंह (40) पुत्र नानू सिंह अपने भैंसे को बाजार जाने के लिए खोल रहा था। अचानक भैंसा आक्रोशित हो गया और किसान के सीने पर लगातार टक्कर मारता रहा। किसान बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। वहां मौजूद दर्जनों लोग भैंसे को काबू नहीं कर सके। बाद में जैसे तैसे भैंसे को रस्सों में बांधा गया। किसान को गंभीर हालत में चिकित्सक के यहां लाया गया।
जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। किसान के परिवार में तीन बेटे, एक बेटी है। भैंसे को लोगों ने कई रस्सों से बांधकर रखा हुआ है। घटना के बाद पीड़ित परिवार के लोग पूरी तरह दहशत में है।