ब्यूरो,
राजस्थान की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ACB ने ED के एक अधिकारी को 15 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में अरेस्ट किया है.
आरोपी अफसर का नाम नवल किशोर मीणा है. उसके एक सहयोगी बाबू लाल को भी हिरासत में लिया गया है. गिरफ्तारी को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बेटों को ED समन वाले मामले से जोड़ा जा रहा है.
ED अधिकारी पर चिटफंड से जुड़े मामले को बंद करने, संपत्ति कुर्क नहीं करने और गिरफ्तारी से बचाने के लिए 15 लाख रुपये मांगने का आरोप है. ACB ने आधिकारी बयान में जानकारी दी.
ACB के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि ED अधिकारी नवल किशोर मीणा और उनके सहयोगी बाबूलाल मीणा को खैरथल तिजारा के मुंडावर में परिवादी से 15 लाख रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया गया है…