VIDEO: डेविड वॉर्नर ने पत्नी के साथ जूनियर NTR को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता जूनियर एनटीआर को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। जूनियर एनटीआर आज अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। वॉर्नर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं और वहां उनके काफी फैन है। लॉकडाउन के दौरान वॉर्नर ने टिकटॉक पर एंट्री ली और वह इस प्लैटफॉर्म के नए संसेशन बन गए हैं। वॉर्नर अपने टिकटॉक वीडियोज में बॉलीवुड और टॉलीवुड के गानों और डायलॉग्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस वजह से भारत में उनके टिकटॉक वीडियोज की खासी लोकप्रियता हो गई है।

डेविड वॉर्नर ने अपनी पत्नी कैंडिस के साथ मिलकर नए टिकटॉक वीडियो के जरिये जूनियर एनटीआर को बर्थडे विश किया है। जूनियर एनटीआर को जन्मदिन की बधाई देते हुए वॉर्नर और कैंडिस ने एक्टर के पॉपुलर गाने ‘पक्का लोकल’ पर डांस किया। यह गाना 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘जनता गैराज’ का है। विड वॉर्नर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे जूनियर एनटीआर। हमने कोशिश की, लेकिन यह डांस बहुत फास्ट है। वॉर्नर इससे पहले मशहूर तेलुगु फिल्मों के ‘रामुलु रामुला’ और ‘बुट्टा बोम्मा’ पर अपनी पत्नी कैंडिस के साथ डांस कर चुके हैं। कोरोना वायरस की वजह से सभी क्रिकेट इवेंट पर ब्रेक लगा हुआ है। आईपीएल 2020 भी अनिश्चितकाल के स्थगित हो गया है। इस बीच क्रिकेटर्स घरों में अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। घर पर रहने के साथ-साथ क्रिकेटर अपने फैन्स के लिए कुछ नया और अलग भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में वॉर्नर ने टिकटॉक पर एंट्री ली और धमाल मचा दिया। वॉर्नर ने बॉलीवुड सॉन्ग ‘शीला की जवानी’ से टिकटॉक वीडियो की शुरुआत कर अब अपना फोकस साउथ की फिल्मों पर कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *