डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित को तीन महीने का सेवा विस्तार प्रदान किया गया है। विश्वविद्यालय की कुलाधिपति व प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने प्रो. मनोज दीक्षित को सेवा विस्तार दिया है। 26 मई को प्रो. मनोज दीक्षित का कार्यकाल समाप्त हो रहा था। कोरोना संकट को देखते हुए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कुलपति प्रोफेसर दीक्षित को सेवा विस्तार दिया है।