अडानी पर 32 हजार करोड़ की चोरी का राहुल का नया आरोप

ब्यूरो,

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को कारोबारी गौतम अडानी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मामले पर सफाई पेश करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने एक विदेशी अखबार की रिपोर्ट का हवाला देकर कारोबारी समूह के मुखिया पर 32 हजार करोड़ रुपये की ‘चोरी’ के आरोप लगाए हैं।

राहुल ने फाइनेंशियल टाइम्स अखबार की रिपोर्ट दिखाकर आरोप लगाए हैं कि अडानी समूह गलत कीमत दिखाकर ज्यादा पैसा वसूल रहा है। उन्होंने कहा, ‘अडानी जी इंडोनेशिया में कोयला खरीदते हैं और जब तक वो कोयला हिंदुस्तान पहुंचता है, तो उसका रेट बदल जाता है। डबल हो जाता है। ऐसे तकरीबन 12 हजार करोड़ रुपये अडानी जी ने जनता की जेब से निकाला है। कैसे? कोल प्राइस को गलत दिखाकर यहां बिजली के दामों को बढ़ाकर।’ राहुल इससे पहले भी 20 हजार करोड़ की चोरी के आरोप अडानी समूह पर लगा चुके हैं।

बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब सवाल पूछा गया कि I.N.D.I.A की सरकार पर आने पर अडानी कारोबार कर पाएंगे या नहीं? क्या सरकार उनकी जांच कराएगी? इस पर वायनाड सांसद ने कहा, ‘बिल्कुल करवाएंगे। यह अडानी जी की बात नहीं है…। कोई भी 32 हजार करोड़ रुपये चोरी करेगा, तो उसकी जांच होगी।’

राहुल ने आरोप लगाए हैं कि अडानी जी की ‘रक्षा प्रधानमंत्री कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘पीएम अडानी जी की जांच क्यों नहीं करा रहे हैं। हमने संसद से जनसभाओं तक यह बात उठाई।’ उन्होंने कहा, ‘…अडानी जी को सुरक्षा दी जा रही है, वह सिर्फ एक व्यक्ति दे सकता है और दूसरा कोई नहीं दे सकता…। मैं प्रधानमंत्री की मदद करने की कोशिश कर रहा हूं। मैं उनसे कह रहा हूं की सफाई दीजिए…।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *