आलोक वर्मा, जौनपुर, ब्यूरो,
जौनपुर शहर में अमृत योजना के कारण सड़कें खोदी गयी है बरसात में कीचड़ से जनता बेहाल।
नगर में बरसात के मौसम में अमृत योजना के चलते हर तरफ सड़कों की खुदाई से जनता बेहाल है चौतरफा खुदाई से आमजन के रास्ता चलना दूभर हो गया है। पॉलिटेक्निक चौराहा से ओलन्दगंज मार्ग पर कार्य चालू है। बरसात के कारण हो रही खुदाई से हर तरफ कीचड़ हो जाने से नागरिकों को बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है।