वकील के घर के बाहर बमबाजी करने वाला हर्षित गिरफ्तार

ब्यूरो,

प्रयागराज में अतीक अहमद के अधिवक्ता की गली में गुड्डू मुस्लिम की तरह झोला में बम लेकर ताबड़तोड़ बमबाजी करके सनसनी फैलाने वाले युवक ने फरारी के दौरान एक युवती को प्रेमजाल में फंसाकर उससे रेप किया। पीड़िता के दस लाख रुपये हड़प गए। कर्नलगंज पुलिस ने मंगलवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कर्नलगंज पुलिस ने बताया कि कटरा निवासी हर्षित सोनकर पुलिस रिकॉर्ड में शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ बमबाजी, रंगदारी और रेप केस में आठ केस दर्ज हैं।

हर्षित ने रुपये के विवाद में कटरा इलाके में अप्रैल माह में बमबाजी करके सनसनी फैलाई थी। उसी गली में अतीक अहमद के अधिवक्ता दयाशंकर मिश्र का मकान है। उसी गली में झोला में बम लेकर हर्षित पहुंचा और कई बम चलाकर हड़कंप मचा दिया था। इसके बाद उसके खिलाफ एक युवती ने रेप की एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस को बताया कि उसने अपनी प्रॉपर्टी बेची थी। झांसा देकर हर्षित ने युवती का दस लाख रुपये अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करा लिए थे। इसके बाद शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *