ब्यूरो,
लखनऊ में मोहनलालगंज के भीष्म शाह खेड़ा में खनन से बने तालाब में गांव के अरबेश व सनुज पाल डूब गये। दोनों भाई जानवर चराने निकले थे। ग्रमीणों ने तालाब से 32 साल के अरबेश का शव निकाल लिया जबकि सनुज का कुछ पता नहीं चला। तीन घंटे तक गोताखोर न बुलाने पर ग्रामीणों ने हंगामा किया।
हंगामे की सूचना पर इंस्पेक्टर मोहनलालगंज संतोष आर्य व एसडीएम हनुमान प्रसाद मौके पर पंहुचे। ग्रमीणों को शांत कराया। पुलिस दूसरे की तलाश के प्रयास में लगी है। दोनो भाई बुधवार की दोपहर मवेशी चराने गए थे। तब से लापता थे। गुरुवार को ग्रामीणों को तालाब के किनारे चप्पल व सिर के बाल दिखाई पड़ा था तब खोजना शुरू किया था।