बदरीनाथ-गंगोत्री उत्तराखंड चार धाम यात्रा नेशनल हाईवे बंद

उत्तराखंड चार धाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। बदरीनाथ हाईवे पर शनिवार तड़के ट्रैफिक बाधित हुआ है। जबकि, गंगोत्री हाईवे पर सवा पांच घंटे तक अवाजाही बंद रहेगी। यमुनोत्री हाईवे भी बाधित है तो दूसरी ओर, केदारनाथ हाईवे पर ट्रैफिक सुचारू है।

चार धाम यात्रा हाईवे बंद होने से  एमपी, दिल्ली, यूपी सहित अन्य राज्यों से आने वाले तीर्थ यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऋषिकेश बद्रीनाथ हाईवे पर तोताघाटी के पास मलबा आने से हाईवे बाधित हो गया, जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।

हाईवे प्रशासन ने मार्ग से मलबा हटाना शुरू कर दिया है। हाईवे बंद होने की वजह से हाईवे के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लंबी लाइनें लग गईं हैं। दूसरी ओर, उत्तरकाशी के भुक्की-कुज्जन से तिहार मोटर मार्ग के किमी-पांच में मलबा निस्तारण कार्य संपन्न कराने के लिए शुक्रवार से अगले दो दिन तक गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भटवाड़ी से गंगनानी तक सुबह 1015 से दोपहर 12 30 तक बजे व सायं 7 से रात्रि 10 बजे तक यातायात बंद रखा जाएगा।

अपर जिला मजिस्ट्रेट तीर्थपाल सिंह ने पीएमजीएसवाई के अनुरोध पर आदेश जारी किए हैं। कहा कि उक्त निर्धारित समयावधि में आपातकालीन सेवाओं, जीवन रक्षक वाहनों सहित पुलिस व प्रशासन के वाहनों को आवाजाही की अनुमति रहेगी। आदेशानुसार 20 अगस्त 2023 तक इस क्षेत्र में अपराह्न 12.30 बजे से सायं 7 बजे तक और रात्रि 10 बजे से प्रात 10.15 बजे तक यातायात खुला रहेगा।

बदरीनाथ हाईवे अटाली में बंद रहने के कारण लोग रहे परेशान ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग बीते गुरुवार देर शाम साढ़े 8 बजे भारी बारिश से अटाली में चट्टानी मलबा आने से बाधित हो गया था। वहीं चमोली जनपद की सीमा में पुलिस अब पुरसाड़ी में दरकी आलवेदर सड़क पर रिफलेक्टर टेप लगाने कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *