नेटवर्क ब्यूरो,
प्रयागराज। आईएस 227 गैंग के सक्रिय सदस्य और रंगदारी के मुकदमे में जून 2022 से फरार चल रहे मोहम्मद जावेद उर्फ पप्पू गंजिया पुत्र हिफाजत अली उर्फ फतेह मोहम्मद निवासी जहांगीराबाद गंजिया थाना नैनी को एसटीएफ ने राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार कर लिया।
रंगदारी के मामले में वांछित चल रहे गैंगस्टर मोहम्मद जावेद उर्फ पप्पू गंजिया को एसटीएफ ने राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार कर लिया। उसे ट्रांजिट रिमांड पर प्रयागराज लाया जाएगा। पुलिस ने उसके ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।
आईएस 227 गैंग के सक्रिय सदस्य और रंगदारी के मुकदमे में जून 2022 से फरार चल रहे मोहम्मद जावेद उर्फ पप्पू गंजिया पुत्र हिफाजत अली उर्फ फतेह मोहम्मद निवासी जहांगीराबाद गंजिया थाना नैनी को एसटीएफ ने राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ जून 2022 में नैनी में रंगदारी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने उसके ऊपर 50 हजार का इनाम घोषित किया था।
अजमेर राजस्थान से सुबह एसटीएफ टीम नोएडा के साथ मिलकर गिरफ्तार किया। उसे थाना अजमेर में दाखिल कर ट्रांजिट रिमांड पर प्रयागराज लाया जाएगा। पप्पू गंजिया पर हत्या, लूट आदि गंभीर धाराओं के अब तक 41 मुकदमे दर्ज हैं। माफिया अतीक और अशरफ की हत्या के बाद शासन की ओर से जारी प्रदेश में सक्रिय माफियाओं की सूची में दिलीप मिश्र, बच्चा पासी राजेश यादव के साथ पप्पू गंजिया का नाम भी शामिल है।