“देव भूमि नारी शक्ति सम्मान” से अपना परिवार सामाजिक संगठन की 51 मातृशक्ति सम्मानित

नेटवर्क ब्यूरो,

“देव भूमि नारी शक्ति सम्मान” से सम्मानित हुई 51 मातृशक्ति सम्मान आपको ज़िम्मेदार बनाता है -ड़ा. अलकनंदा देहरादून ।”देव भूमि नारी शक्ति सम्मान” से अपना परिवार सामाजिक संगठन की 51 मातृशक्ति सम्मानित की गई । देहरादून में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यअतिथि भारतीय ओलंपिक संघ की संयुक्त सचिव एवं उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन की अध्यक्षा ड़ा. अलकनंदा अशोक ने कहा की सार्वजनिक जीवन में सम्मान मिलना आपको और ज़िम्मेदार बनाता है । उन्होंने कहाँ आज के दौर में जिस तरह से मातृशक्ति सामने आकर समाजसेवा में बढ़ चढ़ का हिस्सा ले रही है वह दर्शाता है कि घर के साथ समाज का भी मार्ग दर्शन मातृशक्ति बखूबी कर रही है । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए गौतम बुद्ध चिकित्सालय एवं के. के. बी.एम. सुभारती अस्पताल के चेयरमैन डा0 अतुल भटनागर ने देश और राज्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली नारी शक्तिओं का उल्लेख्य करते हुए कहा कि शक्ति , ज्ञान से लेकर धन की देवियाँ से ही संसार चलता है । उन्होंने कहा कि अपना परिवार के द्वारा इन देवीयों को सम्मानित कर समाज में जो संदेश दिया जा रहा है वह पुरुष प्रधान समाज में एक मिसाल है कि इतनी संख्या में लोग घर परिवार निर्माण के साथ समाज निर्माण में भी अग्रणी है । विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सुमिता प्रभाकर (स्त्री रोग एवं बांझपन की विशेषज्ञ) ने सभी मात्र शक्तियों को बधाई देते हुए कहाँ की आज यहाँ इतनी संख्या में समाज सेवा में लगी नारी शक्तियों को पाकर वह अपने को गौरवान्वित महसूस कर रही है । विशिष्ट अतिथि इंटर नेशनल ह्यूमन राइट और क्राइम कंट्रोल संस्था के चेयरमैन मोहित नवानी ने सभी मातृशक्तिओं को बधाई देते हुए कहा कि हर सफल व्यक्ति के पीछे जैसे एक नारी शक्ति होती है उसी तरह आज के आयोजन के भव्यता और सफलता की पीछे भी नारी शक्ति ही है उन्होंने आयोजक मंडल को बधाई देते हुए कहा कि इतनी संख्या में एक छत के नीचे मातृशक्तिओं का जमावड़ा बताता है कि अपना परिवार कितना ताक़तवर है । अपना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम भट्ट ने कहाँ कि अपना परिवार आज इस मुक़ाम पर पहुँचा है तो वह ताक़त अपना परिवार की यह मातृशक्ति ही है जिन्हें आज सम्मानित किया गया है । कार्यक्रम के दौरान मशहूर लेखिका चकोरी खरे की पुस्तक का विमोचन भी किया गया । पुस्तक की लेखिका चकोरी खरे ने अपनी कविता के माध्यम से सम्मानित मातृशक्तिओं का अभिनंदन किया ।कार्यक्रम का संचालन संजय श्रीवास्तव और संदीप उनियाल ने किया । कार्यक्रम की शुरुआत दीप पज्वलन के साथ पीयूष निगम , गोपाल भटनागर ज्योति झा , संदीप जी के द्वारा गणेश बंदना से किया गया । देवभूमि नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित लोगों में सुमन सकलानी , बबीता पाल , शशि नेगी , अनीता सक्सेना , श्रीमती नीतू श्रीवास्तव ,अम्बिका सेमवाल , आशा रावत , पूजा अग्रवाल ,चेतना गोयल ,संगीता बांधवा , ज्योति झा , सुमन रावत , पुष्पा नेगी, श्रीमती सोनी सक्सेना , प्रियंका खरे,श्रीमती रिचा जौहरी , साक्षी सक्सेना , दीप शिखा रावत सहित 51 नारी शक्तीयों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमित श्रीवास्तव , राज किशोर गोयल , विक्रम श्रीवास्तव , गरिमा दसौनि , उमा सिसोधिया , गौरव त्रिपाठी , विनीत नागपाल , अनुज शर्मा ,मयंक राजवंशी , रोहित वर्मा , राज कुमार अग्रवाल , गजेंद्र सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *