ज्ञानवापी सर्वे का बाबा के दर्शनार्थियों पर पड़ा असर, घटी श्रद्धालुओं की संख्या

नेटवर्क ब्यूरो

सावन में बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन पूजन करने वाले दर्शनार्थियों की संख्या पर भी असर पड़ा है। मंदिर के बाहर माला फूल बेचने वालों ने बताया कि दो दिनों से बाहर से आए दर्शनार्थियों की संख्सा अधिक है।

ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे को लेकर सबकी नजर इस ओर ही टिंकी हैं। लोग सर्वे में क्या तथ्य सामने आ रहे हैं इसे जानने को उत्सुक हैं, लेकिन इस सर्वे को लेकर सावन में बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन पूजन करने वाले दर्शनार्थियों की संख्या पर भी असर पड़ा है। मंदिर के बाहर माला फूल बेचने वालों ने बताया कि दो दिनों से बाहर से आए दर्शनार्थियों की संख्सा अधिक है। जबकि स्थानीय दर्शनार्थियों की संख्या कम हुई है। मंदिर के अंदर भी साउथ से दर्शन पूजन करने आए लोगों के अलावा कुछेक विदेश पर्यटक ही दिख रहे हैं। काशी विश्वनाथ धाम के दुकानदारों ने बताया कि सावन माह के कारण रोजना दर्शन करने वालों की संख्या एक लाख से अधिक रहती थी, लेकिन दो दिनों से यह संख्या घट गई है। शनिवार दोपहर 11:45 बजे तक करीब 40 हजार लोगों ने दर्शन पूजन किया, बजकि अमूमन दिनों में दोपहर 12:00 बजे तक यह संख्या एक लाख पार होती थी।

फोर्स कर रही चक्रमण, कमांडो के हवाले गेट नंबर चार

ज्ञानवापी मसले को लेकर कमिश्नरेट के द्वारा खाशा सतर्कता बरती जा रही है। ज्ञानवापी, काशी विश्वनाथ, गोदौलिया चौराहा, बुलानाला, मैदागिन सहित शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस, आरएएफ, पीएसी, एलआईयू समेत अन्य सुरक्षा ऐजेसिंया चौकन्नी थीं। इधर, ज्ञानवापी सर्वे के मूवमेंट पर खुद पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन और डीएम एस. राजलिंगम नजर बनाए हुए हैं। इसके अलावा काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर चार की सुरक्षा ट्रू पैरा कमांडो के हवाले की गई है। मंदिर परिसर के एक किलो मीटर के दायरे में भी कमांडो गश्त कर रहे हैं। शनिवार को भी ज्ञानवापी आने-जाने वाले मार्ग पर पुलिस बरकेडिंग कर तैनात थी। केवल पैदल यात्रीयों को मंदिर की ओर जाने दिया जा रहा था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *