नेटवर्क ब्यूरो
सावन में बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन पूजन करने वाले दर्शनार्थियों की संख्या पर भी असर पड़ा है। मंदिर के बाहर माला फूल बेचने वालों ने बताया कि दो दिनों से बाहर से आए दर्शनार्थियों की संख्सा अधिक है।
ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे को लेकर सबकी नजर इस ओर ही टिंकी हैं। लोग सर्वे में क्या तथ्य सामने आ रहे हैं इसे जानने को उत्सुक हैं, लेकिन इस सर्वे को लेकर सावन में बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन पूजन करने वाले दर्शनार्थियों की संख्या पर भी असर पड़ा है। मंदिर के बाहर माला फूल बेचने वालों ने बताया कि दो दिनों से बाहर से आए दर्शनार्थियों की संख्सा अधिक है। जबकि स्थानीय दर्शनार्थियों की संख्या कम हुई है। मंदिर के अंदर भी साउथ से दर्शन पूजन करने आए लोगों के अलावा कुछेक विदेश पर्यटक ही दिख रहे हैं। काशी विश्वनाथ धाम के दुकानदारों ने बताया कि सावन माह के कारण रोजना दर्शन करने वालों की संख्या एक लाख से अधिक रहती थी, लेकिन दो दिनों से यह संख्या घट गई है। शनिवार दोपहर 11:45 बजे तक करीब 40 हजार लोगों ने दर्शन पूजन किया, बजकि अमूमन दिनों में दोपहर 12:00 बजे तक यह संख्या एक लाख पार होती थी।